जयपुरः होली के त्यौहार को देखते हुए RUHS प्रशासन अलर्ट है. RUHS कुलपति डॉ.प्रमोद येवले के निर्देशन में विशेष इंतजाम किए गए है. RUHS मेडिकल कॉलेज से अटैच RUHS-जयपुरिया अस्पताल में पुख्ता इंतजाम किए गए है. दोनों अस्पतालों की इमरजेंसी में डॉक्टर्स राउंड द क्लॉक ड्यूटी कर रहे है.
कल शाम आठ बजे से आज रात 12 बजे तक चिकित्सकों की ड्यूटी रहेगी. आपातकालीन और इंडोर में भी चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.विनोद जोशी, RUHS अधीक्षक डॉ.महेंद्र बैनाडा, जयपुरिया अस्पताल अधीक्षक डॉ.महेश मंगल लगातार सेवाओं पर नजर बनाए हुए है.