जयपुरः होली के रंगों में जहां एक ओर लोग खुशी जाहिर कर रहे थे तो वहीं हुड़दंग ने खुशियों में खलल डालने का भी काम किया है. होली के त्योहार पर जयपुर में विभिन्न हादसों में 700 से अधिक लोग घायल हुए है. अकेले SMS अस्पताल में389 के आसपास मरीज पहुंचे.
#Jaipur: होली के हुड़दंग ने डाला खुशियों में खलल
— First India News (@1stIndiaNews) March 25, 2024
जयपुर में विभिन्न हादसों में 700 से अधिक लोग घायल, अकेले SMS अस्पताल पहुंचे 389 के आसपास मरीज...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/lsvEjiXBT2
इनमें से होली खेलने के दौरान 51 लोग घायल होकर अस्पताल आए. घायलों में से 41 मरीजों को ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया. इनमें से आधा दर्जन मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है.