जयपुरः होली पर प्रदेश में अचानक मौसम बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदला है. कई जिलों में अधंड़ के साथ बारिश, चने के आकार के ओले गिरे. भरतपुर जिले में कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. नागौर जिले कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी तो कुछ जगह ओलावृष्टि हुई. मूण्डवा के छीलरा-गाजू गांव में तूफानी बारिश के साथ ओले गिरे.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर संभाग में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. आज और कल बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग सहित जैसलमेर, फलौदी, नागौर व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद हल्की बारिश के संकेत है. साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
तापमान में हो सकती है गिरावटः
16 मार्च को जयपुर-भरतपुर संभाग के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश संभावित है. आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. बाड़मेर और आसपास के क्षेत्रों में हीट वेव से कुछ राहत मिल सकती है. ऐसे में रबी फसल कटाई का समय होने से अन्नदाताओं की परेशानी बढ़ गई है. जीरा, ईसबगोल, सरसों की फसल को नुकसान की आशंका है.