डीडवाना: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह मंगलवार को डीडवाना के दौरे पर रहेंगे. जहां से शाह चुनावी शंखनाद का आगाज करेंगे. और प्रदेश में भाजपा के चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.
अमित शाह डीडवाना की धरती से चुनावी प्रचार की शुरुआत करते हुए सबसे पहले कुचामन सिटी पहुंचेंगे, जहां वे नावां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मकराना और परबतसर में जनसभा को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि शाह का ये दौरा नवगठित डीडवाना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में असर करेगा. जो चुनावी माहौल को बनाये रखने में भी काफी अहम साबित होने वाली है.
आपको बता दें कि राजस्थान विधान सभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. जबकि नतीजे तीन दिसंबर को सामने आएंगे. वहीं इससे पहले 30 अक्टूबर से शुरु हुई नामांकन प्रक्रिया कल यानि 6 नवंबर को अंतिम दिन के रूप में समाप्त हो चुकी है. अब सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नौ नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है.