नई दिल्लीः बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर गृह मंत्रालय ने एक्शन लिया है. बांग्लादेश के हालात पर कमेटी का गठन किया गया है. सीमा पर निगरानी के लिए कमेटी का गठन किया गया. कमेटी भारतीयों की सुरक्षा के लिए काम करेगी. जिसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी.
कमेटी के अध्यक्ष ADG, BSF पूर्वी कमान करेंगे. बीएसफ दक्षिण बंगाल के IG, IG बीएसफ त्रिपुरा, भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण के योजना और विकास विभाग के सदस्य और सचिव सदस्य होंगे. कमेटी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर सुरक्षा और मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगी.
समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संचार चैनल बनाए रखेगी ताकि वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
बता दें कि बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है. आरक्षण को लेकर शुरू हुआ विरोध पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए चुनौती बन गया. और उनसे उनकी कुर्सी छीन ली. इसके बाद से ही हालात खराब होते जा रहे है. अल्पसंख्यक लोगों के खिलाफ हिंसा बढ़ती जा रही है.