Paris Olympics 2024: भारत के लिए आज एक और मेडल की उम्मीद, कुश्ती ने फिर जगाई आस, इस खिलाड़ी पर रहेगी नजर

Paris Olympics 2024: भारत के लिए आज एक और मेडल की उम्मीद, कुश्ती ने फिर जगाई आस, इस खिलाड़ी पर रहेगी नजर

नई दिल्लीः पेरिस ओलंपिक में भारत को अभी तक 6 मेडल मिल चुके है. 14 दिनों के सफर में भारत कुश्ती से लेकर हॉकी और जैवलिन थ्रो में पदक अपने नाम कर चुका है. इसी फेहरिस्त में भारत  के लिए आज एक और मेडल पक्का हो सकता है. रितिका कुश्ती में इंडिया के लिए अगला मेडल ला सकता है. 

आज रितिका का मुकाबला फ्रीस्टाइल 76 किलोग्राम के महिला इवेंट में होगा. भारतीय पहलवान राउंड 16 में मैदान पर उतरेगी. मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा. उनका मुकाबला हंगरी की बर्नाडेट नेगी से होगा. जबकि ये मैट बी का चौथा मुकाबला होगा. जहां जीत दर्ज कर रितिका देश की उम्मीद बन सकती है. इसके बाद उनका क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच होगा. 

कुश्ती में भारत इससे पहले एक गोल्डन चांस गंवा चुका है. विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दी गई. 50 किलोग्राम की कैटेगरी में खिलाड़ी को ओवरवेट के चलते उन्हें अयोग्य घोषित किया गया. इसके साथ ही भारत के लिए एक गोल्ड की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया. 

बता दें कि भारत अभी तक  के ओलंपिक सफर में 6 पदक अपने खाते में शामिल कर चुका है. हॉकी में कांस्य, कुश्ती में कांस्य, दो पदक एयर पिस्टल में कांस्य, शूटर स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीता और जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता है.