जयपुर: दैनिक राशिफल (rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है. राशिफल की जानकारी करते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. दैनिक राशिफल (today rashifal) में सभी 12 राशियों के भविष्य के बारे में बताया जाता है. ऐसे में आप इस राशिफल को पढ़कर अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं.
मेष (Aries): आज दूसरों पर भरोसा करना सीखें. परफेक्शन पर इतना ध्यान न दें की उससे आपके स्वास्थ्य, मन की शान्ति और रिश्तों पर नकारात्मक असर हो. कार्य क्षेत्र मे दिन अच्छा रहेगा. आज के दिन की सफलता के लिए शिव मंदिर मे मोगरे पुष्प चढ़ाये.
वृष (Taurus): आज अपना बेस्ट देने की कोशिश करे. अपनी मेहनत से आज के दिन मे आप बड़ी सफलता हासिल कर सकते है. आपकी योग्यता में कोई कमी नहीं है, अपना कॉन्फिडेंस बनाये रखे. व्यापार मे लाभ होगा. आज के दिन की सफलता के लिए आज के दिन टोस्ट के पैकेटो का दान करे.
मिथुन (Gemini): आज निजी और व्यवसायी जीवन में संतुलन बनाने का प्रयास करें. दोपहर के बाद आपको उत्साहजनक परिणाम मिल सकते हैं. कार्य क्षेत्र और व्यापार मे आज का दिन अच्छा रहेगा. आज के दिन की सफलता के लिए गुड खा कर घर से निकले.
कर्क (Cancer): जो चीज कल तक समझ से दूर थी, आज वह सरल नजर आने लगेगी. महत्वपूर्ण कार्यों पर नजर बनाए रखें. आज आपको सोचे हुए कामों में सफलता मिल सकती है. वाहन, मशीनरी के काम सावधानीपूर्वक करें. आज के दिन की सफलता के लिए भगवान विष्णु की आरधना करके दिन की शुरुआत करे.
सिंह (Leo): आज जीवन के कई क्षेत्रों में सफलता की उम्मीद आपके दिल और दिमाग में हो सकती है. आज अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं, तो उसकी कोशिश करके देखें. परिणाम भले ही थोड़े समय बाद मिले, लेकिन आपका प्रयास सटीक रहेगा. दिन की सफलता के लिए सूर्य भगवान को जल का अर्ध्य प्रदान करे.
कन्या (Virgo): आज आप किसी को अपनी तरफ से नाराज न करें. आप दूसरों की जितनी मदद करेंगे, खुद भी उतने ही लाभ में रहेंगे. बिजनेस के सौदों में सफलता मिलेगी. काम करने और काम निकालने के लिए अपना व्यवहार संतुलित रखने का प्रयास करे. आज के दिन की सफलता के लिए गणेश जी को दूर्वा चढ़ाये.
तुला (Libra): आज के दिन शुभ काम की संभावना है. अध्ययन या किसी लटके हुए काम की सफलता में आ रही रुकावट दूर होगी. नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बन सकती है.वाणी पर काबू रखें. दिन की सफलता के लिए पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करे.
वृश्चिक (Scorpio): आपका भाग्य आपके कर्म से जुड़ा है और कर्म कोई भी छोटा नहीं है. आज के दिन आपको अपने ही इस फॉर्म्युले को साकार करने की नौबत आ सकती है और जिस काम को दूसरे लोग हाथ लगाने से डर रहे हैं, उसे एक चुटकी में हल करने में आपको कोई नहीं रोक सकता है. दिन की सफलता के लिए बंदरो को केले खिलाये.
धनु (Sagittarius): आज अपने मूड को नियंत्रण में रखें नहीं तो हाथ में आया हुआ कोई अवसर खो देंगे. जल्दबाज़ी न करें, हर कार्य अपनी गति से अपने समय से ही संपन्न होगा. धैर्य और सहनशीलता इस समय लाभदायक रहेंगे. आज सफलता के लिए बैल को हरा चारा और गुड खिलाये.
मकर (Capricorn): आज नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज सफलता मिलने के अच्छे आसार हैं परन्तु स्थिरता आने में थोड़ा समय और लगेगा. आज एक समय में एक ही काम करें पूरे फोकस के साथ, जल्द ही सफलता मिलेगी. आज के दिन की सफलता के लिए बच्चो मे बिस्कुट के पैकेट बांटे.
कुंभ (Aquarius): आज हर परिस्थिति को लेन-देन के नज़रिए से न देखें. कुछ चीज़ें इनसे परे होती हैं. आपके जीवन में कमियों की बजाय जो अच्छी बातें निहित हैं उन्हें देखें. वही करें जो आपको उचित लगता हो. आज के दिन की सफलता के लिए किसी भूखे आदमी को भोजन करवाए.
मीन (Pisces): आज आपको अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर कोई कदम उठाना पड़ेगा. शुरुआत में इससे कुछ परेशानियां हो सकती हैं किन्तु यह आपके लिए भविष्य में लाभकारी रहेगा. कुछ नए रिश्तों का आरम्भ होगा. आज के दिन की सफलता के लिए किसी जरूरतमंद को उसकी आवश्यकता अनुसार दान करे.