जयपुर: दैनिक राशिफल (rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है. राशिफल की जानकारी करते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. दैनिक राशिफल (today rashifal) में सभी 12 राशियों के भविष्य के बारे में बताया जाता है. ऐसे में आप इस राशिफल को पढ़कर अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं.
मेष (Aries): आज नौकरी धंधे के क्षेत्र में थोड़ा कॉम्पिटिशन रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. नया कार्य आरंभ हो सकता है. लेखन कार्य के लिए अच्छा दिन है.
वृष (Taurus): आज आपका दुविधापूर्ण व्यवहार आपको मुश्किल में डाल सकता है. आपके जिद्दी स्वभाव को आज त्याग दें, नहीं तो किसी के साथ विवाद होने की संभावना है.
मिथुन (Gemini): आज दिन की शुरुआत अच्छे मन से करे. आर्थिक लाभ मिलने के योग है. मन में किसी भी प्रकार की नकारात्मक भावना को प्रवेश न करने दें.
कर्क (Cancer): आज दिन शुभ रहेगा. कोर्ट कचहरी, मुक़दमे बाजी में विजय मिल सकती है. बोलने पर संयम रखें, किसी के साथ वाद-विवाद या झगड़े में नहीं पड़े.
सिंह (Leo): आज आप मिले हुए मौके का फायदा उठाये. सफलता आपके कदमों को चूमेगी. नब्ज़ आलस्य, क्रोध को दूर रखें. सांता पक्ष से सम्बंधित चिंता फ़िक्र से मुक्ति मिलेगी.
कन्या (Virgo): व्यापारी वर्ग और नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए आज का दिन लाभदायी रहेगा. उच्च अधिकारियों की कृपा दृष्टि से पदोन्नति की संभावना दिखाई दे सकती है.
तुला (Libra): आज आपको अपने प्रयासो को अपने एफर्ट्स को बढ़ाना होगा. आज आपके हार्ड वर्क की बदौलत आपको नेम फेम मिल सकता है. यात्रा का योग बन रहा है.
वृश्चिक (Scorpio): आज फाइनेंसियल बेनिफिट्स होंगे. लाभ के सौदे होंगे. पूरा दिन शुभता से भरा रहेगा पर अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें. प्रयासों में कमी नहीं आने दे.
धनु (Sagittarius): आज का दिन शुभ रहेगा. समाज में मान सम्मान मिलेगा. मित्रों के साथ मुलाकात होगी. मानसिक और शारीरिक तौर पर अच्छा अनुभव करेंगे. कार्य में यश मिलेगा.
मकर (Capricorn): आज किसी के साथ पैसों की लेनीदेनी में ध्यान रखें. अनैतिक कार्यो से दूर रहे. व्यर्थ के अपमान अपयश से बचे. जुआ सट्टा लाटरी इत्यादि से बचे.
कुंभ (Aquarius): आज बिजनेस में लाभ हो सकता है. कुछ कमाई वाले सौदे हो सकते हैं. इनकम के नए रस्ते खुल सकते हैं. अपनी वाणी पर काबू रखें. यात्रा प्रवास को टालना ठीक रहेगा.
मीन (Pisces): आज नौकरी के क्षेत्र में उन्नति मिल सकती है. प्रमोशन, नई जिम्मेदारी मिल सकती है. अपने बॉस को खुश रखने का प्रयास करियेगा. आपको मकान, वाहन इत्यादि इम्पोर्टेन्ट दस्तावेजों को संभालकर रखना होगा.