जयपुर: दैनिक राशिफल (rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है. राशिफल की जानकारी करते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. दैनिक राशिफल (today rashifal) में सभी 12 राशियों के भविष्य के बारे में बताया जाता है. ऐसे में आप इस राशिफल को पढ़कर अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं.
मेष:- चंद्र ग्रहण राशि में घटित होगा, आपके लिए अशुभ रहेगा. दुर्घटना का भय बना रहेगा. धन हानि हो सकती है.
समाधान:- चंद्र ग्रहण के दौरान हनुमान चालीस का पाठ करे.
दान- ग्रहण के बाद अनार के फलों का दान करें.
वृष:- चंद्र ग्रहण का समय कष्टदायी रह सकता है. सावधान रहकर काम करने की जरूरत है जुआ सट्टा लाटरी से बचे वरना धन हानि हो सकती है.
समाधान:- ग्रहणकाल में कृष्ण जी की उपासना करें.
दान- ग्रहण के बाद पानी वाले नारियल का दान करें.
मिथुन:- चंद्र ग्रहण आपके लिए शुभ रहेगा. धन लाभ हो सकता है. नई नौकरी-प्रमोशन मिलने के योग हैं.
समाधान:- ग्रहण काल में गणेश चालीसा का पाठ करें.
दान- ग्रहण के पश्चात हरी सब्जी का दान करें.
कर्क:- कर्क का स्वामी चंद्रमा है और ये खुद ग्रहण में है लिहाजा शारीरक, आर्थिक, मानसिक परेशानी आ सकती है. अपमान से बचे.
समाधान:- ग्रहणकाल में शिव उपासना करें.
दान- ग्रहण के पश्चात दूध, दही, चावल का दान करें.
सिंह:- सिंह राशि के लिए चंद्र ग्रहण मिला-जुला रहने वाला होगा. मानहानि से बचना होगा. दान और उपासना से अच्छे संयोग बन सकते हैं.
समाधान:- ग्रहणकाल में हनुमान चालीसा का पाठ करें.
दान- ग्रहण के बाद जूते या छाते का दान करें.
कन्या:- चंद्र ग्रहण कोई नकारात्मभक संकेत नहीं दे रहा है. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. नौकरी के निर्णयों में सावधानी रखें.
समाधान:- ग्रहणकाल में रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें.
दान- ग्रहण के पश्चात अन्न का दान करें.
तुला:- चंद्र ग्रहण मिश्रित फलदायी है. मैरिड लाइफ में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे. धन हानि से बचे.
समाधान:- ग्रहणकाल में दुर्गा कवच का पाठ करें.
दान- ग्रहण के बाद काली वस्तुओं के दान से लाभ होगा
वृश्चिक:- चंद्रग्रहण वृश्चिक राशि को उन्नति प्रदान करेगा. रियल स्टेट से लाभ होगा. स्वास्थ्य विशेषकर ब्लड प्रेशर और रक्त से सम्बंधित बीमारी से बचे.
समाधान:- ग्रहणकाल के दौरान बजरंग बाण का पाठ करें.
दान- ग्रहण के बाद फलों के दान से और भी ज्यादा लाभ होगा.
धनु:- चंद्रग्रहण का आपकी राशि पर असर ठीक नहीं है. नौकरी में संकट आ सकता है. धन हानि की संभावना है.
समाधान:- श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए.
दान- ग्रहण के बाद पपीते के फल का दान करें.
मकर:- मकर राशि वालों को चंद्र ग्रहण मान-सम्मान दिलाएगा. नई गाड़ी खरीद सकते हैं. ऑफिस में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
समाधान:- ग्रहण काल में श्री हनुमान जी मन्त्र का जाप करे.
दान- ग्रहण के बाद लाल फल का दान लाभकारी होगा.
कुंभ:- चंद्र ग्रहण आप के लिए समय शुभ रहने वाला है. तरक्की मिल सकती है. कार्य समय पर पूरे हो जाएंगे और वर्चस्व बढ़ेगा.
समाधान:- ग्रहणकाल में शिव जी की उपासना करें
दान- ग्रहण के बाद निर्धनों को भोजन कराएं.
मीन:- चंद्र ग्रहण आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकता है. अनावश्यक अपयश के शिकार हो सकते हैं धन हानि से बचे.
समाधान:- ग्रहणकाल में श्री हरि की उपासना करें.
दान- ग्रहण के बाद केले के फलो का दान करें.