झालावाड: झालावाड के झालरापाटन सदर थाना क्षेत्र के नांदिया खेड़ी बीरा खेड़ी के बीच एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर पीछे बैठी महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क किनारे रखकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और उचित मुआवजे की मांग कर रोड चौड़ा करने की मांग की.
मिली जानकारी के अनुसार नाना खेड़ी गांव निवासी नंदकिशोर अपनी पत्नी संतोष भाई को लेकर बाइक से झालरापाटन कोई काम जा रहा था बताया जा रहा है कि तभी नांदिया खेड़ी एवं वीर्य खेड़ी मार्ग के बीच सामने से आ रहे एक ट्रक ने इनकी बाइक के टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार नंदकिशोर उछलकर दूर जा गिरा तो वहीं उसके पीछे बैठी पत्नी संतोष को ट्रक रौंदता हुआ निकल गया.
हादसे में संतोष कि मौके पर ही मौत हो गई घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क किनारे रखकर वहीं रोड़ को जाम कर दिया. जाम कि स्थिति की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की है लेकिन ग्रामीण उचित मुआवजे की मांग को लेकर साथ ही आरोपीयो पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.