कोटा में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दंपति को ट्रोले ने कुचला... दर्दनाक मौत

कोटा में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दंपति को ट्रोले ने कुचला... दर्दनाक मौत

कोटाः कोटा के इटावा में बड़ा हादसा हुआ है. बाइक सवार दंपति को ट्रोले ने कुचल दिया. दंपति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. धर्मराज मीना, उसकी पत्नी कृष्णा की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक दंपति मांगरोल निवासी थे. इटावा थाने के हैड कांस्टेबल हुकूम सिंह गुर्जर ने जानकारी दी. 

इटावा के गेंता रोड आनासागर के पास ये हादसा हुआ. दंपति मांगरोल से बाइक से जयपुर जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया. घटना में 7 वर्षीय मासूम अक्षत सुरक्षित है. इटावा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.