धौलपुर: धौलपुर जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुंबई स्थित महाराजपुरा के गांव के पास बीती रात सडक़ हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतका का शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया महिला बाइक से पलवल (हरियाणा) से अम्बाह (एमपी) की तरफ जा रही थी जानकारी के अनुसार हाइवे पर महाराजपुरा के पास एक व्यक्ति के सडक़ क्रॉस करते समय बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया.
घटना में बाइक सवार महिला ममता पत्नी राजेश ठाकुर सडक़ पर जा गिरी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस घायल महिला को जिला अस्पताल ले गई जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि बाइक चला रहा व्यक्ति भी घायल हो गया जिसका उपचार चल रहा है सुबह परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है.