किरोड़ी लाल मीणा बोले- PKC-ERCP परियोजना से सिंचाई और पेयजल के संकट का होगा समाधान

किरोड़ी लाल मीणा बोले- PKC-ERCP परियोजना से सिंचाई और पेयजल के संकट का होगा समाधान

जयपुरः राजस्थान को PKC-ERCP की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजना का शिलान्यास किया. ऐसे में कार्यक्रम के बाद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस परियोजना से सिंचाई और पेयजल के संकट का समाधान होगा. इस राष्ट्रीय परियोजना से पूर्वी राजस्थान में पेयजल और सिंचाई के संकट का समाधान होगा. 

इस परियोजना का मूर्त रूप लेना मेरे लिए सपना साकार होने जैसा है. मैं जब जिला प्रमुख था. तब से पूर्वी राजस्थान के लिए ऐसी परियोजना लाने की मांग पुरजोर ढंग से उठाता रहा हूं. मुझे संतुष्टि है कि मेरे जीते जी परियोजना आकार ले लेगी. प्रधानमंत्री मोदी की एक और गारंटी पूरी, बधाई राजस्थान.