जयपुरः भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. 70 हजार पदों पर भर्ती के प्रक्रिया शुरू होगी. पहली वर्षगांठ पर 70 हजार पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हो रही है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अलग-अलग भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.
बोर्ड की ओर से आज करीब 60 हजार पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति निकाली जा रही है. 52453 चतुर्थ श्रेणी भर्ती,2041 पशुधन सहायक, 2600 पदों के लिए कनिष्ठ तकनीक और लेखा सहायक भर्ती परीक्षा, पुस्तकालयाध्यक्ष के 548 पदों के साथ 2765 पदों पर वाहन चालकों की विज्ञप्ति जारी की गई है.
#Jaipur: स्पेशल कॉरस्पॉडेंट दिनेश कसाना की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) December 11, 2024
भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले, 70 हजार पदों पर भर्ती के प्रक्रिया होगी शुरू.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @DineshKasana15 @RajGovOfficial pic.twitter.com/CRhAINV6YK