जयपुरः विधानसभा में कांग्रेस के धरने के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा के स्पीकर के लिए आप शब्दों के प्रयोग का मामला आज विधानसभा में गूंजा. कई मंत्रियों और भाजपा विधायकों ने डोटासरा को सदन से स्थाई रूप से निकलने की मांग की.
स्पीकर वासुदेव देवनानी पूरे घटनाक्रम पर बोलते हुए भावुक हो गए और वह आरोपों से इतने आहत हुए की फूट-फूट कर रोने लगे. देवनानी ने रुंधे गले से कहा मैं भी पांच बार से सदन में आया हूं मैं कभी ऐसे शब्द नहीं सुने. मैंने कभी पक्षपात नहीं किया लेकिन फिर भी ऐसे आरोप लगाते हैं तो दुख होता है. मैं तो एक छोटा सा कार्यकर्ता था कॉलेज में पढ़ता था, सोचा भी नहीं था यहां तक पहुंचूंगा लेकिन आप लोगों ने पहुंचाया. इस तरह के शब्द सुनने के लिए तो आसन पर नहीं आया.
देवनानी ने कहा अब सदन को तय करना है कि ऐसे सदस्य के साथ क्या किया जाए. यह सब सुनने के बाद मुझे भी यह लगता है कि वह विधायक बनने के योग्य भी नहीं है लेकिन इसका फैसला में सदन पर छोड़ता हूं. उधर सदन में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने BAC की रिपोर्ट रखी.
12 मार्च को पास होगा राजस्थान का बजट, सीएम भजनलाल एप्रोप्रिएसन बिल पर जवाब में कई घोषणाएं करेंगे
राजस्थान का बजट 12 मार्च को पास होगा.
12 मार्च को वित्त और विनियोग विधेयक बहस के बाद पारित होंगे
सीएम भजनलाल बहस का जवाब देते हुए कई घोषणाएं करेंगे
विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति(BAC) की बैठक में 12 मार्च तक का कामकाज तय हुआ है
12 मार्च को पास होगा बजट:
28 फरवरी से अनुदान की मांगों पर बहस शुरू होगी. 1 और 2 मार्च को विधानसभा की छुट्टी रहेगी. 3, 4, 5, 6 और 7 मार्च को अलग अलग अनुदान मांगों को बहस के बाद पारित करवाया जाएगा.8 और 9 मार्च को सदन नहीं चलेगा. 10 मार्च और 11 मार्च को अनुदान की मांगों पर बहस होगी. 12 मार्च को बजट पास होगा.
5 दिन के लिए सस्पेंड हो जाएंगे:
विधानसभा में अब स्पीकर की टेबल के सामने आकर हंगामा करने वाले विधायक अपने आप सस्पेंड हो जाएंगे. विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने गोविंद सिंह डोटासरा के अब शब्दों के मामले में हुई बहस के बाद सदन में कहा कि सदन में अब स्पीकर के आसन के सामने आकर हंगामा करने वाले विधायक चाहे वह किसी भी पार्टी के हों, 5 दिन के लिए सस्पेंड हो जाएंगे. उन्हें सस्पेंड करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाकर सदन की अनुमति की कोई जरूरत नहीं होगी. अब तक किसी भी विधायक को निलंबित करने के लिए सदन में प्रस्ताव लाना होता था. देवनानी ने कहा कि अब आगे से लोकसभा में जो प्रक्रिया है वही विधानसभा में लागू होगी और यहां स्पीकर की टेबल के आगे आकर हंगामा करने वाले अपने आप 5 दिन के लिए निलंबित हो जाएंगे.