झुंझुनूंः सिंगनोर गांव की डूडियों की ढाणी में एक खेत में मानव कंकाल मिला है. कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा कंकाल काफी पुराना है. वहीं कंकाल के पास ही कपड़े और चप्पल पड़े मिले है. केवल खोपड़ी तथा एक पैर की हड्डी मिली है.
सूचना पर गुढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची है. वहीं खेत की मालकिन का 35 साल का बेटा भी 20 दिन से घर से लापता है. खेत की मालकिन परमेश्वरी देवी ने अपने बेटे मुकेश के कपड़े बताए है. पुलिस कंकाल को लेकर गुढ़ा अस्पताल आई है. गुढ़ा अस्पताल में DNA जांच के लिए सैंपल लेकर जयपुर भिजवाया गया है.