हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानी मीट 2025; CM भजनलाल शर्मा बोले- मेहनत, समर्पण राजस्थान की मिट्टी और खून में है

हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानी मीट 2025; CM भजनलाल शर्मा बोले- मेहनत, समर्पण राजस्थान की मिट्टी और खून में है

जयपुर : हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानी मीट 2025 का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थानी प्रवासी जहां भी जाता है उसकी अलग पहचान होती है. राजस्थान की मिट्टी की खुशबू बिखेरता है इसलिए खुश रहता है.

जहां भी जाऊं पहली प्राथमिकता रहती है मैं अपने राजस्थानी बंधुओं से मिलूं. राजस्थानी जहां भी जुड़ा है, सामाजिक, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा है. राजस्थानी भाई जहां भी जाएगा वहां गौसेवा नहीं भूलेगा.  मेहनत, समर्पण की राजस्थान की मिट्टी और खून में है.

राजस्थानियों जैसी मीठी बोली और मनुहार दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा. राजस्थान की भुजिया, रसगुल्ला, कचौरी, मिर्च बड़ा की बात अलग है. राजस्थानी मेहनत से अपना पेट भरने के साथ समाज का भी ध्यान रखता है. प्रवासी राजस्थान सम्मेलन हर साल मनाए जाने की घोषणा हमने की थी. 

खुले मन और खुले विचारो से  राज्य के विकास में योगदान करें. राजस्थान में अपार संभावना, किसी भी क्षेत्र में निवेश करें. जिसको मरूभूमि कहते थे वह अभी हरियालो राजस्थान है. राजस्थान में पानी के लिए ऐतिहासिक कार्य हुआ है.