राजस्थान के आसमान में वायुसेना की गरज, बॉर्डर पर वायुसेना की हलचल से बढ़ा सस्पेंस और चौकसी

राजस्थान के आसमान में वायुसेना की गरज, बॉर्डर पर वायुसेना की हलचल से बढ़ा सस्पेंस और चौकसी

जैसलमेर : राजस्थान के आसमान में वायुसेना की गरज सुनने को मिल रही है. राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में लड़ाकू विमानों की गर्जना गूंज रही हैं. जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा युद्धाभ्यास हो रहा है.

बॉर्डर पर वायुसेना की हलचल से सस्पेंस और चौकसी बढ़ा दी है. भारत-पाकिस्तान सीमा के पास दो दिन तक अभूतपूर्व एयर-ड्रिल चलेगा. अभ्यास को लेकर नोटम (NOTAM) जारी किया गया है. यात्री विमानों की उड़ान पर रोक लगाई गई है.

वायुसीमा में अब सिर्फ फाइटर जेट्स, ड्रोन और मिसाइलों की उड़ान है.अभ्यास में राफेल, सुखोई-30, जगुआर और मिराज 2000 शामिल होंगे. दिन के साथ-साथ रात में भी ऑपरेशन का शेड्यूल है. हवाई व जमीनी लक्ष्यों पर एक साथ हमला करने का अभ्यास हो रहा है. राजस्थान के रेगिस्तान में देश की ताकत की आवाज गूंज रही है. 

सैन्य रणनीति, युद्ध कौशल और एयर डॉमिनेशन का टेस्ट है. पाकिस्तान बॉर्डर जिलों में बेहद करीब भारतीय फाइटर जेट उड़ान भर रहे. किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर सेना पूरी तरह तैयार है. NOTAM के चलते एयरस्पेस पूरी तरह वायुसेना के कंट्रोल में है.