जयपुर: IAS अंतर सिंह नेहरा ने नौकरी से VRS लिया है. अगले साल जनवरी में रिटायर होने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही नेहरा ने VRS लिया, पारिवारिक कारणों से नेहरा ने VRS लिया है. लेकिन राजनीति में आने की संभावना से भी इनकार नहीं किया.
अंतर सिंह नेहरा झुंझुनूं जिले से ताल्लुक़ रखते हैं. आपको बता दें कि अंतर सिंह नेहरा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली. अंतर सिंह नेहरा 2009 बैच के IAS हैं. नेहरा जयपुर के संभागीय आयुक्त पद पर तैनात थे. 13 सितंबर को नेहरा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था.
IAS अंतर सिंह नेहरा के VRS को मंजूरी मिल गई है. 31 जनवरी 2024 को रिटायरमेंट था. नेहरा जयपुर के संभागीय आयुक्त थे. वे जयपुर कलेक्टर भी रह चुके हैं. वे हैं ऐसे बिरले IAS जो एक ही जिले में कलेक्टर रहे और उसी संभाग में संभागीय आयुक्त रहे. श्रम सचिव की भी भूमिका निभा चुके हैं. बूंदी, बांसवाड़ा में कलेक्टर और CM के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी निभा चुके है. करीब 34 वर्ष का लंबा प्रशासनिक अनुभव है. RAS से IAS बने थे.