IAS अफसरों को प्रमोशन पोस्टिंग का इंतजार, अन्य सेवा से IAS बने अधिकारियों को नहीं मिली पोस्टिंग, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः आरएएस से आईएएस और अन्य सेवा से आईएएस बने अधिकारियों को प्रमोशन पोस्टिंग का इंतजार लंबा होता जा रहा है. इनमें से आरएएस से आईएएस बने अधिकारी 4 माह और अन्य सेवा से आईएएस बने अधिकारी 2 माह से ज्यादा समय से प्रमोशन पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं. 

प्रमोशन के जरिये आईएएस बने 20 अधिकारियों के लिए प्रमोशन पोस्टिंग का इंतजार और लंबा हो सकता है. 

-तीस जून 2025 को 16 RAS अब आईएएस बने थे. 

2024 के रिक्ति वर्ष के लिए कुल 19 की जगह 16 आरएएस इस बार आईएएस पद पर प्रमोट हुए थे.

ये हैं सोलह आईएएस 
2024  के रिक्ति वर्ष के लिए हुआ उन्नीस की जगह 16 नामों का हुआ था चयन 

इनमें नवनीत कुमार, सुखवीर सैनी, हरफूल सिंह यादव,राजेश वर्मा,सुरेशचन्द्र ,महेंद्र खींची,अजीत सिंह राजावत,अवधेश सिंह, राकेश शर्मा, जगवीर सिंह, बृजेश चांदोलिया डॉक्टर हरसहाय मीणा, जुगल किशोर मीना,राकेश राजोरिया, ललित कुमार और शिवप्रसाद सिंह IAS बने थे.

अन्य सेवा से ये बने आईएएस 
अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन के जरिये चयन के लिए 2022 की रिक्ति के चार पदों के विरुद्ध अठारह अगस्त 2025 को चार अधिकारियों को आईएएस बनाया था. 

2022 के इस सेवा के चार रिक्त पदों के लिए सांख्यिकी सेवा से नीतीश शर्मा और नरेंद्र कुमार मंघानी को शामिल किया था. 

इसी तरह लेखा सेवा से अमिता शर्मा और बीमा प्रावधायी निधि सेवा से नरेश गोयल का आई ए एस पद पर चयन हुआ था. 

इन अधिकारियों को 2018 का बैच मिला है. 

इन अधिकारियों को अब प्रमोशन पोस्टिंग का इंतजार है. 

इस मामले में ये अधिकारी रहे 'लकी'
2 सितंबर 2025 को पांच अधिकारी प्रमोशन के जरिये आरपीएस से आईपीएस बने थे जिन्हें 23 सितंबर 2025 को प्रमोशन पोस्टिंग दे दी गई. 

हालांकि किसी भी अधिकारी को जिले की कमान नहीं दी गई,लेकिन एसीबी और सीआईडी-सीबी में अहम ओहदों पर उनकी पोस्टिंग की गई थी.  

कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार पीयूष दीक्षित को जयपुर में सुरक्षा में एसपी,विशनाराम को सीआईडी सीबी में एसपी प्रथम,पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ को एसीबी में एसपी द्वितीय,कमल शेखावत को जयपुर में विजिलेंस में एसपी और अवनीश कुमार शर्मा को आरएसी द्वितीय बटालियन में कमांडेंट पद पर पोस्टिंग हुई. सभी अधिकारियों को 2016 का बैच मिला था.   

ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से कुछ अधिकारी कलेक्टर बनाए जा सकते हैं और अभी SIR गतिविधियों के चलते कलेक्टर के पद पर तबादले-पोस्टिंग नहीं हो सकती, जिसके चलते यह इंतजार और बढ़ सकता है.