जयपुर : 2005 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस पी.सी.किशन के प्रदेश के मूल कैडर में लौटने की मंजूरी के साथ ही लंबे अरसे बाद दिल्ली से ब्यूरोक्रेसी के लिए गुड न्यूज मिली है. इसी के साथ ही प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को खासी राहत मिलने के आसार हैं.
करीब दो साल में केन्द्र से पांच आईएएस राजस्थान के मूल कैडर में लौटे हैं.
PC किशन
-4 नवंबर को पीसी किशन को बिना प्रतिनियुक्ति अवधि पूरा किए अपने मूल कैडर में लौटने की मंजूरी
-राजस्थान कैडर के 2005 बैच के IAS अफसर हैं पूर्ण चंद्र किशन
-अभी कृषि व किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर हैं कार्यरत
-पीसी किशन की 7 अगस्त 2024 को केंद्रीय कृषि विभाग में मिली नियुक्ति
-22 अगस्त 2024 को किया था उन्हें रिलीव
-5 साल के लिए हुई थी नियुक्ति, 1 साल 3 माह में ही राजस्थान लौटने की मिली मंजूरी
टीना सोनी
-केन्द्र से प्रतिनियुक्ति से होम कैडर में लौटीं टीना सोनी को 23 जून 2025 को दी पोस्टिंग
-भरतपुर संभागीय आयुक्त के पद पर दी अहम पोस्टिंग
राजेश यादव
-मूल कैडर में लौटे आईएएस राजेश यादव ने 7 अगस्त 2024 को डीओपी ने ज्वॉइनिंग दी थी.
-एक माह बाद उन्हें एलएसजी प्रमुख सचिव पद पर पोस्टिंग दी गई और 22 जून को उन्हें पर्यटन प्रमुख सचिव पद पर तबादला किया गया.
इससे पूर्व 31 दिसंबर 2023 को सीएस सुधांश पंत अपने मूल कैडर में लौटे और मुख्य सचिव पद पर नियुक्त किए गए. उधर 22 जनवरी 2024 को आईएएस आलोक अपने मूल राजस्थान कैडर में लौटे जिसके बाद पहले राजस्थान कैडर के पद प्रिंसिपल रेजीडेंट कमिश्नर और बाद में एसीएस ऊर्जा के पद पर तबादला किया गया जून 2025 में उनका निधन हो गया.