अगर जाना चाहते है घूमने, तो यह सही समय है, एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरों में की कमी

अगर जाना चाहते है घूमने, तो यह सही समय है, एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरों में की कमी

जयपुरः अगर आप भी कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एकदम सही समय है. इन दिनों एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरों में कमी की है. अगले 20 दिनों तक हवाई किराए की यही दरें लागू रहेंगी. नवरात्रि के बाद हवाई किराए में उछाल होने की संभावना है. 

हालांकि मुंबई के मुकाबले देहरादून के किराए में बढ़ोतरी हुई है. इसका कारण श्राद्ध पक्ष में हरिद्वार और ऋषिकेश की टिकटें ज्यादा बुक होना है. दरअसल बकेट सिस्टम के आधार पर विमानन कंपनियों का किराया चलता है. 

ऐसे में डिमांड अधिक हुई तो हवाई किराए की दर भी अधिक रहेगी. साथ ही डिमांड कम होने पर फ्लाइट्स का किराया भी कम रहेगा. ऐसे में फिलहाल एयरलाइंस के हवाई किराए की दरों में कमी है.