IIFA 2025: आज लगेगा फिल्मी सितारों का जमावड़ा, शाहरूख खान, करण जौहर व अन्य फिल्मी सितारे आज आएंगे जयपुर

IIFA 2025: आज लगेगा फिल्मी सितारों का जमावड़ा, शाहरूख खान, करण जौहर व अन्य फिल्मी सितारे आज आएंगे जयपुर

जयपुर : जयपुर में IIFA 2025 का भव्य आयोजन कल से शुरू होगा. जिसके चलते फिल्मी सितारों का जयपुर पहुंचना जारी है. अभिनेता शाहरुख खान और करण जोहर आज जयपुर आएंगे. वह होटल हयात रीजेंसी के प्रेसिडेंटल सुईट में रुकेंगे. होटल के कमरे का एक रात का किराया ढाई लाख रुपए है. 

होटल हयात में 34 सुईट बुक करवाए गए है. कई सेलिब्रिटीज ने कल रात में होटल चेक इन किया. जिनमें माधुरी दीक्षित, नुसरत भरुचा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, विजय वर्मा ने होटल हयात में चेक इन किया. वहीं होटल ललित में करीब 200 रूम बुक हुए है. होटल में फिलहाल स्पोंसर्स के रुकने का प्रोग्राम है. 

होटल हयात रीजेंसी में सेलिब्रिटीज को मिलेगा राजस्थानी फूड:
होटल हयात रीजेंसी में सेलिब्रिटीज को राजस्थानी फूड मिलेगा. सेलिब्रिटीज को मारवाड़, मेवाड़, शेखावाटी के व्यंजन परोसे जाएंगे. राजस्थान का फेमस लाल मास, प्रताप धन चिकन को तैयार करवाया जाएगा. साथ ही फेमस बथुए की सब्जी को भी बनवाया जाएगा. साथ ही कुछ फ्यूजन व्यंजनों को भी तैयार किया जा रहा है.

JECC सीतापुरा में आयोजित हो रहा आईफा:
JECC सीतापुरा में आईफा आयोजित हो रहा है. ऐसे में फिल्मी सितारे जयपुर पहुंच रहे हैं. 8 और 9 मार्च को JECC खचा-खच भरा होगा. जयपुराइट्स स्टार स्टडेड नाइट करेंगे.  इसी के चलते कई बी टाउन सेलेब्स जैसे कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, शारुख खान,करण जौहर, श्रेया घोषाल आज जयपुर पहुंच रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी पुख्ता की गई है. राइजिंग राजस्थान के बाद अब दूसरा बड़ा कार्यक्रम पिंक सिटी जयपुर होस्ट करेगी. सभी सितारे स्टेज पर परफॉर्म करेंगे, आईफा को लेकर जयपुराइट्स में एक्साइटमेंट दिख रहा है.

 

वुमंस डे को लेकर आज होगा स्पेशल कार्यक्रम: 
आईफा के इवेंट आज (7 मार्च) से ही शुरू हो जाएंगे. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित ‘सिनेमा में महिलाओं का सफर’ नामक एक खास सेशन होगा. जिसमें माधुरी दीक्षित के साथ संवाद कार्यक्रम होगा. माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा के साथ डायनामिक इंटरेक्शन, आईफा के नोरेन खान द्वारा संचालित है.

Advertisement