IIFA Awards 2025: फिल्म लापता लेडीज का जलवा, मिले 10 अवार्ड, जानें कौन रहा बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस

जयपुर: जयपुर एक्जीबिशन कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित 25वें आइफा अवॉर्ड समारोह में फिल्‍म लापता लेडीज ने बाजी मारी. फिल्‍म ने अलग-अलग श्रेणी में दस अवॉर्ड जीते. शो की मेजबानी अभिनेता कार्तिक आर्यन और फिल्म निर्माता करण जौहर ने की. कार्तिक की मेजबानी की शुरुआत रूह बाबा के अंदाज में भूल भुलैया के सॉन्ग से हुई. डांस परफार्मेंस की शुरुआत हुई राजस्थान की संस्कृति की रंगीन झलक के साथ. करीना कपूर ने अपने दादा और शोमैन राज कपूर की जन्म शताब्दी पर उनके गानों प्यार हुआ इकरार हुआ, यह गलिया ये चौबारा, जीना यहां मरना यहां पर परफॉर्म करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके अलावा अभिनेत्री कृति सैनन, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित जैसे सितारों ने अपनी परफार्म से समां बांध दिया.

IIFA Awards 2025 के ये रहे विजेता: 
आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा का Awards राकेश रोशन को दिया गया. सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का अवार्ड लापता लेडीज को मिला. सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का अवार्ड भूल भुलैया 3 के अभिनेता कार्तिक आर्यन को मिला.  सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का अवार्ड लापता लेडीज मूवी की अभिनेत्री नितांशी गोयल को मिला. सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक का अवार्ड लापता लेडीज मूवी के किरण राव को दिया गया. सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का अवार्ड लापता लेडीज मूवी के रवि किशन को मिला. सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री का अवार्ड शैतान मूवी की अभिनेत्री जानकी बोड़ीवाला को मिला. सर्वश्रेष्‍ठ खलनायक का अवार्ड किल मूवी के राघव जुयाल को मिला. सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता का अवार्ड किल मूवी के लक्ष्य लालवानी को मिला. सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का अवार्ड लापता लेडीज मूवी की अभिनेत्री प्रतिभा रांटा को मिला. सर्वश्रेष्ठ डेब्यू डायरेक्टर मडगांव एक्सप्रेस मूवी के कुणाल खेमू को अवार्ड मिला.

डिजिटल फिल्म अवॉर्ड (Digital Film Award):
सर्वश्रेष्ठ फिल्म – अमर सिंह चमकीला
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
सर्वश्रेष्ठ कहानी ओरिजनल – कनिका ढिल्लन (दो पत्ती)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – विक्रांत मेस्सी (सेक्टर 36)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – कृति सैनन (दो पत्ती)
सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार (अभिनेता) – दीपक डोबरियाल (सेक्टर 36)
सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार (अभिनेत्री) – अनुप्रिया गोयनका (बर्लिन)

डिजिटल सीरीज अवॉर्ड (Digital Series Awards):
सर्वश्रेष्ठ सीरीज – पंचायत 3
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – दीपक कुमार मिश्रा (पंचायत 3)
सर्वश्रेष्ठ स्टोरी ओरिजनल – कोटा फैक्ट्री 3
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – जितेंद्र कुमार (पंचायत 3)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – श्रेया चौधरी (बंदिश बैंडिट्स 2)
सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार (अभिनेता) – फैजल मलिक (पंचायत 3)
सर्वश्रेष्ठ सहकलाकार (अभिनेत्री) – संजिदा शेख (हीरामंडी – द डायमंड बाजार)
सर्वश्रेष्ठ टाइटल ट्रैक – इश्क है... अनुराग सइकिया (मिसमैच्ड 3)
सर्वश्रेष्ठ डाक्यू सीरीज – यो यो हनी सिंह फेमस
सर्वश्रेष्ठ रियलिटी सीरीज – फैबूलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स

ग्रीन कार्पेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने बिखेरा जलवा:

आपको बता दें कि 8 और 9 मार्च को जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स समारोह आयोजित हुआ. जहां स्ट्रीमिंग में सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित किया गया. यहां बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिला. करीना कपूर से लेकर माधुरी दीक्षित तक सभी हसीनाओं ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा. यहां हर बार की तरह बॉलीवुड सितारों ने अपने स्टाइल और ग्लैमर का तड़का लगाया. यहां ग्रीन कार्पेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने जलवा बिखेरा. बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने आईफा 2025 में अपनी अदाओं से पूरी लाइमलाइट बटोर ली. एक्ट्रेस पफ्ड स्लीव्स वाली फ्लोर स्वीपिंग ब्लैक गाउन पहने दिखाई दी. ग्लॉसी मेकअप के साथ अभिनेत्री ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया था. अभिनेत्री करीना कपूर ने आईफा अवार्ड 2025 में जाने माने तरुण तहिलियानी ‘मॉडर्न इंडिया’ साड़ी को काफी स्टाइलिश तरीके से कैरी किया था. उन्होंने प्री-ड्रेप्ड साटन-सिल्क साड़ी. जरदोजी कढ़ाई और गोल्डन बॉर्डर के साथ सीक्विन वर्क के कारण उनका यह लुक काफी अलग रहा था. 

Advertisement