VIDEO: अवैध शराब पकड़ी अब रखें कहां ? आबकारी विभाग के सामने आ रही बड़ी समस्या, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: आबकारी विभाग हरियाणा सहित अन्य राज्यों की अवैध शराब की जमकर धरपकड़ रह रहा है. लेकिन अब समस्या यह हो गई कि पकड़ी गई शराब को कहां रखा जाए, क्योंकि कई जगह मालखाने फुल हो चुके हैं. खुले में रखा जाता है तो आमजन को नुकसान हो सकता है. ऐसे में पकड़े गए वाहनों में ही खराब पड़ी हुई है. यह मामला तब सामने आया कि जब एक ट्रक (कंटेनर) नीलाम हो गया और वाहन मालिक को पता चला कि ट्रक ही मालखाना बना हुआ है. मालखाने के निस्तारण के लिए बकायदा न्यायालय से इजाजत लेनी पड़ी है और अवैध शराब के निस्तारण के बाद नीलाम हुआ ट्रक मालिक को सौंपा जा सकेगा. 

आबकारी विभाग ने वर्ष 2022 में अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा था. बताया जा रहा है कि उस दौरान झोटवाड़ा आबकारी थाना त्रिपोलिया बाजार में था और ट्रक वहां नहीं जा सका. इसके चलते ट्रक को सांगानेर मालखाने में खड़ा किया गया. ट्रक में भरे अवैध शराब 800 कार्टन गिनकर फिर से उसी ट्रक में रखे गए और उसे ही मालखाना बना दिया. आबकारी विभाग के अधिकारियों से बातचीत में सामने आया कि सांगानेर मालखाने में जगह नहीं होने से ट्रक को ही सुरक्षित माना गया. ट्रक पिछले माह नीलाम हो गया और अब मालखाने से अवैध शराब बाहर निकालकर नष्ट करने की इजाजत भी न्यायालय से लेनी पड़ी है. 

क्या था मामला 
- वर्ष 2022 में आबकारी विभाग ने पकड़ा अवैध शराब से भरा ट्रक
- ट्रक में भरी हुई थी 800 कार्टन अवैध शराब 
- दो साल से ट्रक ही बना हुआ था अवैध शराब का माल खाना
- पिछले माह करीब 6 लाख से अधिक राशि में नीलाम हुआ ट्रक
- नीलामी के बाद ट्रक से मालखाना हटाने की मशक्कत शुरू हुई 
- ट्रक मालिक भी पहुंचा ट्रक की मालिकाना हक लेने
- 4 नवंबर को DEO जयपुर शहर ने ट्रक की सुपुर्दगी के दिए आदेश 
- लेकिन ट्रक में रखे मालखाने को लेकर विभाग हुआ चिंतित
- 6 नवंबर को मालखाने की अवैध शराब का मामला न्यायालय पहुंचा
- 8 नवंबर को न्यायालय ने अवैध शराब के निस्तारण का आदेश दिया
- 13 नवंबर को DEO जयपुर शहर की अध्यक्षता में गठित हुई कमेटी
- अब दो-तीन दिन के भीतर कमेटी के समक्ष होगा अवैध शराब का निस्तारण