IMD का केरल में अलर्ट; आज भारी बारिश की आशंका, चक्रवात फेंगल का असर

IMD का केरल में अलर्ट; आज भारी बारिश की आशंका, चक्रवात फेंगल का असर

नई दिल्ली: IMD ने केरल में अलर्ट घोषित करते हुए आज भारी बारिश की आशंका जताई है. चक्रवात 'फेंगल' के असर के चलते 8 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

'फेंगल' से पुडुचेरी में भारी बारिश हुई है. जिससे 30 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. जिसके चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं सड़के पानी में डूब गई है. सड़कों पर फंसे लोग निकालने के लिए सेना बुलाई है.

तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों में 36 घंटों में 1साल जितनी बारिश हुई है. फेंगल का असर अब पुडुचेरी, तमिलनाडु के अलावा दूसरे राज्यों में भी दिख रहा है. मौसम विभाग का वायनाड, कन्नूर में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम कार्यालय का उत्तरी जिलों मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है यहां 20 सेमी तक बारिश हो सकती है. IMD का कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. 

अलर्ट के कारण केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सलाह दी है कि  निचले इलाकों, भूस्खलन, भूस्खलन वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें और अधिकारियों के निर्देशानुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.