वैवाहिक संबंधों के लिए घातक सोशल मीडिया, तोड़ रहा परिवार, 3 गुना बढ़े तलाक

वैवाहिक संबंधों के लिए घातक सोशल मीडिया, तोड़ रहा परिवार, 3 गुना बढ़े तलाक

जयपुरः वर्तमान में सोशल मीडिया का चलन बढ़ता जा रहा है. छोटे बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों में भी इसका चलन बढ़ा है. इतना ही नहीं शादीशुदा लोग भी अब सोशल मीडिया के जाल में फंसते जा रहे है. ऐसे में  वैवाहिक संबंधों के लिए सोशल मीडिया घातक साबित हो रहा है. 

सोशल मीडिया परिवार तोड़ रहा है, इससे तलाक 3 गुना बढ़े है. वैवाहिक समस्याएं, बेवफाई, संघर्ष, ईर्ष्या, तनाव, तलाक जैसी समस्याएं बीते 3 साल में तेजी से बढ़ी है. एडजुआ लीगल्स गूगल एनालिटिक रिपोर्ट 2025 में खुलासा हुआ है कि दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ हैदराबाद, कोलकाता जैसे शहरों में आवेदनों की संख्या में 3 गुना बढ़ोतरी हुई है.  

महाराष्ट्र अव्वल परः
तलाक लेने वालों में 20 से 35 वर्ष के 35% से अधिक हैं. सितंबर 2024 तक प्रति एक हजार 18.7 मामलों के साथ महाराष्ट्र अव्वल पर है. कर्नाटक में 11.7,पश्चिम बंगाल में 8.2, दिल्ली में 7.7,तमिलनाडु में 7.1, तेलंगाना में 6.7, केरल में 6.3 और राजस्थान में 2.5 मामले है.

Advertisement