वाटर-वे प्रोजेक्ट को लेकर नोएडा में हुई अहम बैठक, राजस्थान के वाटर-वे में चलेंगे 10 हजार टन क्षमता के कार्गो शिप

जयपुर: वाटर-वे प्रोजेक्ट को लेकर नोएडा में अहम बैठक हुई.  राजस्थान के वाटर-वे में 10 हजार टन क्षमता के कार्गो शिप चलेंगे.पाकिस्तान बॉर्डर के पास से होकर हमारा वाटर-वे गुजरेगा. ऐसे में सेना से भी इजाजत लेनी पड़ सकती है. 

यह भी देखा जाएगा कि किन-किन विभागों से क्लीयरेंस लेनी होगी. इनलैंड वाटर-वे अथॉरिटी ने WRD राजस्थान की बैठक ली. वाटर-वे अथॉरिटी के अध्यक्ष विजय कुमार ने बैठक ली. वर्ष 2017 में तैयार की गई प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट को खारिज किया. 

इस दौरान विजय कुमार ने कहा कि अभी और स्टडी की आवश्यकता है. उसके बाद ही वाटर-वे की DPR की रूपरेखा तैयार हो सकेगी. बैठक में वैबकास कंपनी और WRD के इंजीनियर मौजूद रहे. WRD के मुख्य अभियंता विनोद चौधरी और SE सुनील कटारा भी बैठक में मौजूद रहे.