लोकसभा चुनाव को लेकर BJP कोर ग्रुप की अहम बैठक आज, भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर होगी चर्चा

लोकसभा चुनाव को लेकर BJP कोर ग्रुप की अहम बैठक आज, भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर होगी चर्चा

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक होगी. पहली लिस्ट के जारी होने के बाद अब बैठक में लोकसभा चुनाव पर मंथन और पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर चर्चा होगी. इस दौरान पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की बची सीटों पर चर्चा होगी. 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल हो सकते हैं. कोर ग्रुप के जरिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले नामों पर मंथन होगा. ऐसे में माना जा रहा है. कि जल्द ही पार्टी दूसरी सूची के साथ कुछ और नामों पर मुहर लगा सकती है. इस लिस्ट में यूपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना और राजस्थान समेत कई राज्यों से भी नाम शामिल हो सकते हैं.  

बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के पहली सूची जारी कर दी है. 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है. जिसमें राजस्थान से 15 प्रत्याशियों के नाम तय हुए.