जयपुरः जयपुर विकास प्राधिकरण ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की आज बैठक हुई. शहर की सड़कों को किस तरह यातायात जाम से मुक्ति दिलाई जाए, इसको लेकर कई बड़े फैसले किए गए. जेडीए आयुक्त सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में ट्रैफक कंट्रोल बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न एजेण्डों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिये गये. बैठक में एडिशनल कमिषनर (ट्रेफिक), सचिव जेडीए, आयुक्त नगर निगम , आयुक्त परिवहन विभाग, डीसीपी ट्रेफिक, जेडीए के अभियांत्रिकी निदेशक-प्रथम एवं द्वितीय, निदेशक आयोजना, अतिरिक्त मुख्य अभियंता - सदस्य सचिव टीसीबी, मुख्य सतर्कता अधिकारी नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज, मुख्य अभियंता राजस्थान आवासन मण्डल, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, स्मार्टसिटी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, जेएमआरसी, नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज, मैट्रो, जेसीटीएसल, रीको के अधिकारीगण एवं मुस्कान एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में तय किया यातायात सुधार की किसी भी योजना में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को महत्व दिया जाएगा. हर योजना को लेकर यातायात विशेषज्ञ से राय ली जाएगी. आपको बताते हैं बैठक में इस लिहाज से क्या फैसले किए गए.
राजधानी के यातायात सुधार को लेकर बड़ी खबर
यातायात से जुड़े सभी विकास कार्यों में ली जाएगी राय
हर प्रोजेक्ट में यातायात के विशेषज्ञों की ली जाएगी राय
कोई भी प्रोजेक्ट अब बेतरतीब ढंग से नहीं होगा लागू
हर प्रोजेक्ट को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाएगा
जेडीए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की आज हुई बैठक में किया यह फैसला
यातायात विशेषज्ञों की सेवाएं लेने के जेडीए को दिए गए निर्देश
इसके तहत अधिकारियों की टीम को भेजा जाएगा अन्य शहरों में
ताकि सफल यातायात मॉडल्स का किया जाए अध्ययन
और उन समाधान व उपायों को शहर में किया जाए लागू
शहर में ट्रैफिक सुधार के लिए दो सब कमेटियों का किया गठन
जेडीए ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड की आज हुई बैठक में किया गठन
जेडीए सचिव की अध्यक्षता में गठित की गई प्रशासनिक सब कमेटी
इस कमेटी में जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त भूमि,आयोजना शाखा जेडीए,
ट्रेफिक पुलिस,परिवहन,नगर निगम और
राजस्थान आवासन मंडल के अधिकारी हैं शामिल
इसी तरह तकनीकी सब कमेटी का भी किया गया है गठन
जेडीए के निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम की अध्यक्षता में किया गया गठन
इस कमेटी में जयपुर नगर निगम,आवासन मंडल,ट्रेफिक पुलिस और
ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड के सदस्य किए गए हैं शामिल
प्रशासनिक सब कमेटी किसी ट्रेफिक सुधार की योजना में करेगी काम
भूमि,अतिक्रमण,विभागीय समन्वय और
आयोजना शाखा से संबंधित करेगी काम
तकनीकी सब कमेटी अरबन कोरिडोर,मीडियन कट्स,आरओबी
व फ्लाई ओवर के नीचे यू टर्न,सर्किल और
अन्य संबंधित प्रकरणों को लेकर निर्णय लेगी
ये दोनों कमेटी आज की बैठक में आए ट्रैफिक सुधारों पर करेगी चर्चा
और ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड की आगामी बैठक में अपनी रिपोर्ट करेगी प्रस्तुत
बैठक में यातयात सुधार को लेकर किए फैसले
बस स्टॉप्स को चौराहे से उचित दर पर स्थापित करने का किया फैसला
अनाधिकृत स्थानों पर बसें लगाने वालों पर कैमरे से रखी जाएगी नजर
स्कूलों के सामने तय समय पर ही डिवाडर कट खोलने का किया फैसला
स्कूल के आने व जाने के समय ही खोले जाएंगे ये डिवाइडर कट
पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहनों के लिए किया गया विचार
लिफ्ट की सुविधा वाले कॉरिडोर बनाने पर किया गया विचार किया
फुट ओवर ब्रिज के उपयोग को लेकर सर्वे कराने पर हुई चर्चा
यातायात प्रबंधन में आधुनिक तकनीक,
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग की संभावनाएं तलाशने और
वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था के लिए SOPबनाने के दिए गए निर्देश
ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड के किए फैसलों की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
फोटो व वीडियो के माध्यम से पालना रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश
ओला/उबेर एवं पर्यटक बसों के लिए दिए गए निर्देश
इनके लिए पिक अप व ड्रॉप पाइंट्स चिन्हित करने के दिए निर्देश
चार्जिंग पॉइंट्स को लेकर किया गया फैसला
सड़क किनारे बोर्ड की स्वीकृति से ही पॉइंट्स स्थापित करने का किया फैसला
जेडीए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की इस बैठक में शहर की सड़कों को लेकर अरबन रोड कोरिडोर के तौर पर विकसित करने, पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराने, पार्किंग नीति तैयार करने, विवाह स्थलों के कारण सड़क पर होने वाली पार्किंग सहित कई मुद्दों पर मंथन किया गया. आपको बताते हैं कि इनको लेकर बैठक में क्या फैसले किए गए.
राजधानी के यातायात सुधार को लेकर बड़ी खबर
प्रमुख सड़कों को यातायात सुधार के लिए किया जाएगा विकसित
अरबन रोड कोरिडोर के तौर पर किया जाएगा विकसित
इसकी शुरूआत की जाएगी जगतपुरा की महल रोड से
महल रोड को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया जाएगा विकसित
जेडीए की ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड की हुई बैठक में किया यह फैसला
इसके तहत महल रोड को ट्रेफिक सिग्नल मुक्त करने की है कवायद
महल रोड पर सात नंबर चौराहा,एनआरआई चौराहा,अक्षयपात्र चौराहा,
जीवन रेखा चौराहा और बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर है कवायद
इन चौराहों पर डेडिकेटेड यू टर्न सुविधा विकसित करने की है कवायद
इस सुविधा के कारण चौराहे से दाहिनी तरफ मुड़ने वाले वाहन जाते है सीधे
चौराहा पार कर पहले जाते हैं सीधे फिर वहां बने लूप से वाहन लेते हैं यू टर्न
यू टर्न लेने के बाद वाहन दाहिनी तरफ के मार्ग पर जाते हैं
इस सुविधा के कारण वाहन चालकों को नहीं रूकना पड़ता है सिग्नल पर
पायलट प्रोजेक्ट के लिए महल रोड का किया गया है चयन
महल रोड के 60 मीटर चौड़ा होने के चलते किया गया है चयन
अधिक चौड़ी सड़क पर यू टर्न की सुविधा विकसित करना होता है आसान
पार्किंग में पेडेस्ट्रेयिन एवं टू व्हीलर हेतु कॉरिडोर विकसित करने के दिए निर्देश
पीक आवर्स में बढ़ी हुई पार्किंग दरें लागू करने नगर निगम को दिए निर्देश
अलग-अलग स्थानों के लिए विशेष पार्किंग नीति तैयार करने की दी हिदायत
निजी बसों की पार्किंग के लिए खाली भूखंड चिन्हित करने और
उन्हें उचित दर पर उपलब्ध कराने की योजना के लिए बनाने के दिए निर्देश
राजधानी की सड़कों पर बेतरतीब पार्किंग पर रोकथाम की बड़ी कवायद
शहर के गौरव टावर क्षेत्र सहित 84 स्थानों पर किया जाएगा सर्वे
इन स्थानों पर बने भवनों की पार्किंग क्षमता का किया जाएगा सर्वे
जेडीए,नगर निगम व हाउसिंग बोर्ड की ओर से किया जाएगा सर्वे
जेडीए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की आज हुई बैठक में किया गया यह फैसला
अनुमोदित नक्शे के अनुसार भवन में पार्किंग उपलब्ध है या नहीं
सात दिन में तीनों एजेंसियां मौके पर जाकर करेंगी निरीक्षण
अगर पार्किंग के स्थान पर किए निर्माणों को हटाया जाएगा 7 दिन में
उससे पहले ये एजेसिंया अपनी-अपनी वेबसाइट पर करेंगी अपलोड
भवनों में अनुमोदित पार्किंग क्षमता की जानकारी 7 दिन में करेंगी अपलोड
भवनों में पार्किंग क्षमता प्रदर्शित करने के लिए लगाए जाएंगे डिस्प्ले बोर्ड
यातायात पुलिस सुनिश्चित करेगी कि जब भवन में हो जाए पूरी पार्किंग
उसके बाद ही सड़क वाहनों को खड़ा करने की दी जाए अनुमति
विवाह स्थलों की 25 के बजाए 40% भूमि होगी पार्किंग के लिए आरक्षित
नए बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार 40%भूमि की जाएगी आरक्षित
जेडीए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में किया गया यह फैसला
नगर निगम अधिकारियों को दिए गए निर्देश
विवाह स्थल संचालकों को पाबंद कराने के दिए निर्देश
ताकि निर्धारित स्थान पर ही खड़े किए जाएं वाहन