नई दिल्ली: दिसंबर में देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग नजर आ रहे है. पहाड़ी राज्यों में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के आसार है, जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा और तापमान में गिरावट से जनजीवन प्रभावित है.
वहीं देश के कुछ क्षेत्रों में दिन के तापमान में असामान्य बढ़ोतरी भी दर्ज की गई. जोजिला दर्रे में पारा गिरकर माइनस 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. घाटी में अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. उत्तर प्रदेश में कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया.
दिसंबर में देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग:
-पहाड़ी राज्यों में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के आसार
-जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा और तापमान में गिरावट से जनजीवन प्रभावित
-वहीं देश के कुछ क्षेत्रों में दिन के तापमान में असामान्य बढ़ोतरी भी दर्ज
-जोजिला दर्रे में पारा गिरकर माइनस 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
-घाटी में अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं
-उत्तर प्रदेश में कोहरे का रेड अलर्ट जारी
वहीं बात करें राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू की रातें सर्द हुई. तापमापी के पारे में गिरावट आई. आज माउंट आबू का न्यूनतम तापमान -1 डिग्री रहने का अनुमान जताया.
कड़ाके की सर्दी का माउंट आबू में असर दिख रहा है. ओस की बूंदों का बर्फ में तब्दील होने का क्रम शुरू हुआ. आज कई इलाकों में हल्की बर्फ की परत जमी. कारों की छत एवं मैदानी इलाकों में बर्फ नजर आ रही है.
सर्द हुई माउंट आबू की रातें:
-तापमापी के पारे में आई गिरावट
-आज माउंट आबू का न्यूनतम तापमान -1 डिग्री रहने का अनुमान
-कड़ाके की सर्दी का दिख रहा माउंट आबू में असर
-ओस की बूंदों का बर्फ में तब्दील होने का क्रम शुरू
-आज कई इलाकों में जमी हल्की बर्फ की परत
-कारों की छत एवं मैदानी इलाकों में नजर आ रही बर्फ