VIDEO: चुनावी साल में लाखों सरकारी कर्मियों के लिए खुलेगी प्रमोशन की राह, जल्द आदेश जारी होने की संभावना

जयपुर: गर्मी के मौसम में लाखों सरकारी कर्मियों को गहलोत सरकार राहत की बौछार देने जा रही है. अब गहलोत सरकार सरकारी सेवाओं में प्रमोशन के लिए अनुभव में दो वर्ष की छूट देने की तैयारी कर रही है. इसके आदेश जल्द जारी होने की संभावना है. इसके बाद लाखों सरकारी कर्मचारियों की प्रमोशन की राह खुल जाएगी. सरकारी विभागों में अलग-अलग पदों में प्रमोशन के लिए तय सेवा अवधि या अनुभव वर्ष चाहिए होता है. अब इन अलग अलग सेवाओं में सरकार अनुभव में दो साल की छूट देने जा रही है.

गर्मी के इस सीजन में लाखों कर्मियों को इस राहत की बौछार का इंतजार
-चुनावी साल में लाखों सरकारी कर्मियों के लिए खुलेगी प्रमोशन की राह 
-CM गहलोत की है बजट घोषणा 
-विभागों में खाली पदों को भरने के लिए गहलोत सरकार ने की है बजट घोषणा
-विभिन्न सेवाओं में पदोन्नति के लिए अनुभव में दो साल की छूट की घोषणा
-इसकी पालना में DOP ने तैयार किया है प्रस्ताव
-अब गहलोत कैबिनेट जल्द कर सकती सर्कुलेशन के जरिए अनुमोदन
-इससे लाखों कर्मियों की हो जाएगी मुंह मांगी मुराद पूरी
-क्योंकि इससे वे पा लेंगे वह उच्चतर पद जो शायद 3-5 सालों में नहीं था पाना संभव

फिलहाल मंत्री महंगाई राहत शिविरों के निरीक्षण और जिलों के दौरे में व्यस्त हैं. ऐसे में यह आदेश अगले सप्ताह तक जारी होने के आसार हैं. इस आदेश से करीब डेढ़ से दो लाख तक लाभान्वित हो सकते हैं.