पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धकेला बैकफुट पर, कंगारुओं ने 3 विकेट खोकर बनाए 12 रन, कोहली ने जड़ा विराट शतक

पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धकेला बैकफुट पर, कंगारुओं ने 3 विकेट खोकर बनाए 12 रन, कोहली ने जड़ा विराट शतक

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला है. ऑस्ट्रेलिया 534 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रहा है. ऐसे में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 12 रन बनाए. 

मैकस्वीनी, पैट कमिंस और लाबुशेन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. तीनों ही दहाई का आंकड़ा छूए बिना आउट हो गए. जहां टी इंडिया की ओर से  कप्तान बुमराह हीरो रहे. जिन्होंने 2 और सिराज ने एक विकेट लिया. 

भारत ने 487/6 रन बनाकर पारी घोषित की थी. पहली पारी की बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य दिया. यशस्वी ने जायसवाल ने 297 गेंदों में 161 रन की मैराथन पारी खेली. जबकि विराट ने 143 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए. यह टेस्ट क्रिकेट में कोहली का 30वां शतक रहा.