जयपुरः रेजिडेंट हड़ताल को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. चिकित्सा विभाग ने SMS अस्पताल के लिए इंतजाम किए है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 50 चिकित्सा अधिकारियों को SMS भेजा है. ACS मेडिकल शुभ्रा सिंह के निर्देश पर आदेश जारी किए गए है.
ये चिकित्सक पिछले लम्बे समय से निदेशालय में APO चल रहे थे. और अब ये चिकित्सक विधिवत पदस्थापन होने तक SMS में सेवाएं देंगे SMS अस्पताल अधीक्षक के अधीन सभी चिकित्सक लगाए गए है.
#Jaipur: चिकित्सा विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) August 13, 2024
रेजिडेंट हड़ताल को देखते हुए अलर्ट मोड पर चिकित्सा विभाग, चिकित्सा विभाग ने SMS अस्पताल के लिए किए इंतजाम...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/AbRGDGDshz