जयपुर : रोहिंग्या घुसपैठ के मद्देनजर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने दौरे किए. हाई अलर्ट मोड पर क्षेत्र में अवैध बस्तियों का जायजा लिया. गुर्जर की थड़ी, गोपी विहार, सुल्तान नगर, जय भारत नगर, बाबा रामदेव नगर, प्रेम नगर द्वितीय के हर चप्पे पर विधायक गोपाल शर्मा का काफिला पहुंचा.
उधर हसनपुरा क्षेत्र में पंचवटी कॉलोनी, दुर्गा विस्तार, पार्क व्यू कॉलोनी एरिया से भी घुसपैठ की शिकायत मिल रही है, नई अवैध बस्तियों की बसावट पर गोपाल शर्मा ने चिंता जताई है. जयपुर में रोहिंग्या घुसपैठ की पुख्ता रिपोर्ट हाईकमान तक विधायक गोपाल शर्मा पहुंचाएंगे.
#Jaipur: रोहिंग्या घुसपैठ के मद्देनजर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने किए दौरे
— First India News (@1stIndiaNews) September 11, 2024
हाई अलर्ट मोड पर क्षेत्र में ले रहे अवैध बस्तियों का जायजा, गुर्जर की थड़ी, गोपी विहार, सुल्तान नगर, जय भारत नगर...#RajasthanWithFirstIndia @DrGopal_Sharma @TriptiGautamFin pic.twitter.com/Vo99pjcLzc