नई दिल्लीः लंबे इंतजार के बाद आज यानि 10 मई को चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. केदारनाथ धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सैकड़ों भक्तों के 'हर-हर महादेव' और बम बम भोले के जयकारों के बीच खुले. इसके साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है.
शीतकाल के दौरान छह माह बंद रहने के बाद शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. और भक्तों के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया. इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए मौजूद रहे.
श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षाः
केदारनाथ मंदिर के कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को फूलों से सजाया गया. मंदिर को करीब 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है. तो वहीं श्रद्धालुओं पर
हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई.
पुष्कर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि जय बाबा केदार! आप सभी भक्तजनों का चारधाम यात्रा 2024 में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन. आप सभी से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचें. हमारी सरकार द्वारा चारधाम आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
22 लाख से अधिक श्रद्धालु करा चुके पंजीयनः
चारधाम यात्रा के लिए बुधवार तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीयन करा चुके है. केदारनाथ के लिए सर्वाधिक 7 लाख 60 हजार 254 श्रद्धालुओं का पंजीयन, यमुनोत्री के लिए 3 लाख 44 हजार 150, गंगोत्री के लिए 3 लाख 91 हजार 812, बदरीनाथ के लिए 6 लाख 58 हजार श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण कराया है. मंदिर समिति ने यात्रा के दौरान मोबाइल से रील न बनाने की अपील की है. 25 मई तक सभी राज्यों से VIP,VVIP को दर्शन के लिए न आने का अनुरोध किया गया है.
आज सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए है. जबकि यमुनोत्री धाम के सुबह 10.29 बजे,गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे 12.25 बजे और बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे.