जयपुर: आयकर विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. ऐसे में नया अपडेट सामने आया है. जिसमें दो लॉकर्स की चाबियां और हाथ लगी है. इसके साथ ही अब तक लॉकर्स की कुल संख्या 8 हो गई है. इनमें से 6 लॉकर्स खोले जा चुके है. जिसमें मिली ज्वैलरी व निवेश दस्तावेज, लेखा पुस्तिकाओं से इनकी विस्तृत जांच हो रही है.
वहीं कोलकाता की फर्मों से फर्जी ऋण लिए जाने के भी प्रमाण मिले है. JKJ ज्वैलर्स समूह, JK मौसूण एण्ड संस ज्वैलर्स और जोशी समूह के छापेमारी का ये मामला है. जिसमें अभी तक दो करोड़ 35 लाख की नकदी बरामद हो चुकी है. जयपुर और दिल्ली में भौतिक सत्यापन में बड़ी गड़बड़ी मिलने की सूचना है.
इसके साथ ही आयकर टीम को बोगस शेयर कैपिटल बनाए जाने के संबंध में अधिकारियों को प्रमाण मिले है. जहां करोड़ों की काली कमाई को कैपिटल के नाम पर ठिकाने लगाया गया. जयपुर में 14, दिल्ली में 3 और कोलकाता में 4 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. हालांकि आज 21 में से कुछ ठिकानों पर कार्रवाई समाप्त होने की उम्मीद है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा छापेमारी को अंजाम दे रही है.