आयकर छापेमारी में उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के लॉकर्स की हो रही पड़ताल, लाखों रुपए की बेहिसाबी नकदी मिली

आयकर छापेमारी में उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के लॉकर्स की हो रही पड़ताल, लाखों रुपए की बेहिसाबी नकदी मिली

जयपुर: उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के सभी 19 ठिकानों पर छापेमारी जारी है. उत्कर्ष के जोधपुर में 16, इंदौर, प्रयागराज और जयपुर में 1-1 ठिकानें पर छापेमारी हो रही है. आयकर छापेमारी में लॉकर्स की पड़ताल हो रही है. जिसमें अब तक लाखों रुपए की बेहिसाबी नकदी भी मिली है.

कुछ अघोषित ज्वैलरी का भी आयकर अधिकारियों को पता लगा है. उत्कर्ष के मुख्य कर्ताधर्ता निर्मल गहलोत के साथ तरुण गहलोत, भंवरी गहलोत, करुणा गहलोत और ओमप्रकाश गहलोत की ITR का भी विस्तृत विश्लेषण हो रहा है. निर्मल गहलोत के आवास पर भी आयकर टीमें मौजूद हैं.

निर्मल गहलोत और इनके परिजनों के नाम खरीदी प्रोपर्टी के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. प्रोपर्टी के दस्तावेज का विस्तृत विश्लेषण होगा. महानिदेशक आयकर अन्वेषण, राजस्थान रेनु अमिताभ के निर्देश पर प्रधान आयकर निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में छापेमारी हो रही है.

संयुक्त आयकर निदेशक अन्वेषण जोधपुर प्रेरणा चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी हो रही है. आयकर अधिकारियों की विभिन्न टीमें छापेमारी कर रही हैं. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा छापेमारी कर रही है.