RUHS के कार्यवाहक कुलपति डॉ.धनंजय अग्रवाल की बढ़ती मुश्किलें ! राजभवन के आदेशों की अवहेलना के मामले में अब चिकित्सा शिक्षा विभाग एक्टिव

जयपुर: RUHS के कार्यवाहक कुलपति डॉ.धनंजय अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है! राजभवन के आदेशों की अवहेलना के मामले में अब चिकित्सा शिक्षा विभाग एक्टिव हो गया है. राजभवन के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डॉ.अग्रवाल को नोटिस जारी किया. 

नोटिस में कुलपति की नियमित नियुक्ति के लिए विवि से नामित सदस्य की सूचना नहीं भेजने,  राज्यपाल सचिवालय के नोटिस पर निर्धारित 3 दिन में स्पष्टीकरण नहीं देने का गंभीर आरोप है. विभाग के उपशासन सचिव शिवशंकर अग्रवाल ने नोटिस पर सात दिन में जवाब मांगा है. राजभवन-चिकित्सा शिक्षा विभाग की सख्ती से पूरे विश्वविद्यालय में फिर से खलबली का माहौल है.

 हालांकि, सीनियर प्रोफेसर डॉ.धनंजय अग्रवाल नियमित कुलपति की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके है. वीसी सर्च कमेटी पिछले दिनों आयोजित इंटरव्यू में डॉ.अग्रवाल को नहीं बुलाकर ये संकेत दे चुकी है.