नई दिल्ली: भारत-EU के बीच समझौता हुआ. इस मौके पर हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संबोधन में कहा कि भारत-EU के बीच कई समझौते पर मुहर लगी. मैं दो करीबी मित्रों का स्वागत करता हूं.
भारत के इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड डील हुई. दो लोकतांत्रिक शक्तियां एक साथ है. EU के 27 देशों के साथ ऐतिहासिक डील हुई. साझेदारी ऐतिहासिक ऊंचाई पर है. रक्षा कंपनियों को नए अवसर मिलेंगे. ऐतिहासिक समझौतों से बड़ी खुशी है. आज ग्लोबल ऑर्डर में उथल-पुथल है. आज एक नया युग शुरू हुआ.
इससे पहले यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.