नई दिल्लीः भारत ने पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान के लिए 24 जुलाई तक भारत का एयर स्पेस बंद रहेगा. भारत ने एक माह के लिए अवधि बढ़ाई है. भारतीय एयर स्पेस पाकिस्तान के लिए 30 अप्रैल से बंद है.
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाए थे. जिसमें पाकिस्तान के लिए भारत का एयर स्पेस बंद किया गया था. 24 मई को ही एयर स्पेस खोला जाना था, दो बार पाबंदी बढ़ाई गई.