Asian Games: एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, एक दिन में सर्वाधिक 15 मेडल हासिल कर रिकॉर्ड किया अपने नाम

नई दिल्लीः एशियन गेम्स में भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत ने रविवार को कुल 15 मेडल जीते. जिसमें 2 गोल्ड मेडल भी शामिल रहे. इसके साथ ही भारत ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कि किसी टूर्नामेंट में भारत की ओर से सर्वाधिक मेडल हासिल करते हुए 15 मेडल देश ने जीते है.  

इससे पहले एशियन गेम्स 2010 में भारत ने एक ही दिन में 11 मेडल जीते थे. जिसे अब खुद ने ही तोड़ते हुए 15 का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. भारत ने एशियन गेम्स 2023 के आठवें दिन 15 मेडल पर कब्जा किया. जिसमें दो गोल्ड मेडल भी शामिल है. इस तरह भारत के खाते में अभी तक कुल 55 मेडल जुड़ गये है. जिसमें 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 21 ब्रांज मेडल है. 

एशियन गेम्स 2014 भारत ने 10 मेडल किये थे अपने नामः
वहीं भारत ने एशियन गेम्स 2014 में एक ही दिन नें 10 मेडल अपने नाम किये थे. जबकि जकार्ता एशियन गेम्स में भारत ने 9वें दिन 10 मेडल जीते थे. इसके बाद अब भारत ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एशियन गेम्स के 8वें दिन कुल 15 मेडल हासिल किये है. जिसमें 2 गोल्ड मेडल भी शामिल है. 

बता दें कि भारत फिलहाल सूची में चौथे नंबर पर बना हुआ है. भारत कुल 55 मेडल के साथ चौथी पोजिशन पर बना हुआ है. जबकि चीन 249 मेडल के साथ टॉप पर बरकरार है. जापान 115 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं कोरिय़ा 127 मेडल के साथ भारत से एक नंबर उपर तीसरे स्थान पर बना हुआ है.