Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, 25 गोल्ड मेडल के साथ 100 पदक किये अपने नाम

नई दिल्लीः एशियन गेम्स 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया है. कई दशकों के सूखे को खत्म करते हुए भारत की ओर से विमेंस कबड्डी टीम ने ताइपे के खिलाफ 25-26 से जीत दर्ज कर देश को 100वां मेडल दिलाया है. भारत ने चीन को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इसके साथ ही अब भारत के खाते में कुल 25 गोल्ड जुड़ गये है. जबकि ओवरआल ये देश के लिए 100 पदक है जिसमें 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रांज मेडल शामिल है. 

इसके साथ ही 14वें दिन का ये भारत के लिए तीसरा गोल्ड मेडल है. जबकि 1 सिल्वर और ब्रांज भी भारत ने अपने नाम किये है. इसमें सबसे पहले दिन की शुरुआत के साथ ही भारत ने आर्चरी कंपाउंड इंडिविजुएल में मेडल जीता. भारत की ओर से अदिति गोपिचंद स्वामी ने मलेशिया के खिलाफ 146-140 के साथ ही ब्रांड मेजल जीता. भारत को दूसरा मेडल भी इसी इवेंट में मिला. इस बार ज्योति सुरेखा वेन्नम ने गोल्ड के हुए मुकाबले में साउथ कोरिया की सो चैवोन को 149-145 से हराया. जबकि एक गोल्ड और एक सिल्वर भी भारत ने इसी क्षेत्र में हासिल किया है. 

वहीं अगर गोल्ड मेडल की बात करें तो भारत विमेंस क्रिकेट में जीत चुका है. दूसरा 10 मीटर शूटिंग रेंज में भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा आर्चरी, शूटिंग रेंज और नौकायान समेत अन्य क्षेत्र में भी भारत ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इस तरह फिलहाल भारत 25 गोल्ड मेडल के साथ कुल 100 मेडल जीतने वाला देश बन गया है.
 
भारत सूची में चौथे नंबर पर बरकरारः
गौरतलब है कि भारत 100 मेडल के साथ सची में चौथे नंबर पर बना हुआ है, जिसमें 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रांज मेडल शामिल है. इस लिस्ट में चीन पहले नंबर पर है. चीन ने 356 मेडल जीते हैं. उसने 188 गोल्ड, 105 सिल्वर और 63 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. जापान दूसरे नंबर पर है. जापान ने 47 गोल्ड के साथ 169 मेडल जीते हैं. जबकि कोरिया तीसरे नंबर पर बना हुआ है. कोरिया ने 36 गोल्ड, 50 सिल्वर और 86 ब्रॉन्ज के साथ कुल 172 मेडल जीते हैं.