नई दिल्लीः चांद पर चंद्रयान-3 ने सफल लैंडिंग कर भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है जिसने चांद के साउथ पोल पर लैंड किया है. इस पर देश के पीएम मोदी ने भी बधाई देते हुए कहा कि ये पल जीत के क्षण पर चलने का हैं. ये पल भारत के बढ़ते कदम का है.
उन्होंने कहा कि भारत आज चांद के उस ध्रुव पर पहुंचा है जहां आज तक कोई नहीं पहुंचा सका. ये पल सभी के लिए अविस्मरणीय, अभतपूर्ण है. 'मेरा मन चंद्रयान-3 से जुड़ा था. अब के बाद चांद से जुड़े मिथक और कथानक बदल जाएंगे.
चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग#Chandrayaan3Landing #Chandrayaan3 #चंद्रयान_3 #VikramLander #ISRO #MoonMission #IndiaOnTheMoon #isroindia #isrochandrayaan3mission #FirstIndiaNews @isro pic.twitter.com/sRwulVid4X
— First India News (@1stIndiaNews) August 23, 2023
नई पीढ़ी के लिए अब कहावतें बदल जाएंगी' पहले 'चंदा मामा दूर' के कि कहावत थी लेकिन अब कहावत 'चंदा मामा एक टूर' में बदल जाएगी. आपको बता दें कि इस समय पूरा देश चंद्रयान-3 कि सफल लैंडिंग के जश्न में डूबा हुआ है देशवासी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.