नई दिल्ली : भारत के डिफेंस सेक्टर की दुनिया में धाक जमने लगी है. देश अब तेजी से हथियारों के निर्यात में आगे बढ़ रहा है. भारत अब आयात से ज्यादा निर्यात पर ही जोर दे रहा है.
भारत ने साल 2023-24 में दूसरे देशों को 21 हजार करोड़ से ज्यादा के हथियार बेचे हैं. भारत कुछ साल पहले तक अमेरिका और फ्रांस से बड़ी मात्रा में हथियार लेता था लेकिन अब भारत इन दोनों देशों को रक्षा सामग्री निर्यात कर रहा है.
अजरबैजान के साथ संघर्ष के बाद से आर्मेनिया ने बड़े पैमाने पर भारत से हथियार खरीदे हैं. आकाश वायु रक्षा मिसाइल सिस्टम, पिनाका मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम, 155 मिमी आर्टिलरी गन जैसे ‘तैयार’ हथियार प्रणालियां भारत से खरीदी हैं.