भारत में इलेक्ट्रिक कारें होंगी सस्ती, अब जापान-वियतनाम से आएंगे रेयर अर्थ मिनरल्स

भारत में इलेक्ट्रिक कारें होंगी सस्ती, अब जापान-वियतनाम से आएंगे रेयर अर्थ मिनरल्स

नई दिल्लीः वर्तमान में गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल के बाद अब तीसरे नंबर पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को उपयोग बढ़ता जा रहा है. जहां लोगों की पहली पसंद इलेक्ट्रिक गाड़िया बन रही है. इसी बीच इलेक्ट्रिक कारों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 

अब जापान-वियतनाम से रेयर अर्थ मिनरल्स आएंगे. भारत में इलेक्ट्रिक कारें सस्ती होंगी. चीन के हालिया आयात प्रतिबंधों के चलते भारत जापान-वियतनाम से बात कर रहा है. भारत रेयर अर्थ ऑक्साइड को मैग्नेट में बदलने की दिशा में भी काम कर रहा है. 

इसे लागू होने में करीब 2 साल का समय लग सकता है. केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि इस योजना पर अगले 15-20 दिनों में ले अंतिम फैसला लिया जाएगा. सरकार 3000 से 5000 प्रोत्साहन योजनाओं को डेवलप करने पर विचार कर रही है.