ICC Ranking: भारत को लगा झटका ! शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल फिसले, तो बावुमा ने कोहली को लगाई पछाड़

ICC Ranking: भारत को लगा झटका ! शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल फिसले, तो बावुमा ने कोहली को लगाई पछाड़

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से यानि 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. जहां भारत की नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी, इसी बीच आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है. रैंकिंग में टीम इंडिंया के खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है. दो ओपनर अपने पायदान से नीचे फिसल गए है. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल नीचे खिसक गए हैं. इनके साथ ही दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी नीचे आ गए है. 

हालांकि बॉलिंग में बुमराह ने भारत की धमक बरकरार रखी है. और वो पहले पायदान पर है. जबकि बैटिंग में जो रूट पहले पायदान पर है. वहीं हैरी ब्रुक दूसरे नंबर पर आ गए है. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे नंबर पर हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल को दो स्थान का नुकसान हुआ है. खिलाड़ी चौथे पायदान पर आ गए हैं. 5 वें नंबर पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल है. जबकि विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे नंबर पर बने हुए हैं. कोहली एक स्थान नीचे खिसक गए है. वे 14वें पायदान पर आ गए है. इसी कड़ी में शुभमन गिल को भी एक पोजिशन का घाटा झेलना पड़ा है. खिलाड़ी 18वें नंबर पर आ गए हैं. 

बॉलिंग में भारत की धमकः
वहीं अगर बॉलिंग की बात करें तो बुमराह टॉप पर बने हुए है. रविचंद्रन अश्विन चौथे पायदान पर बने हुए हैं. जडेजा को एक पायदान का फायदा हुआ है. खिलाड़ी छठे पायदान पर आ गए है. जबकि कुलदीप यादव को एक नंबर नीचे खिसक गए है वे 19वें पायदान पर आ गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कगिसो रबाड़ा है. तीसरे नंबर पर जोश हेजलवुड़ है. जबकि 5 वें नंबर पर पैट कमिंस है. नंबर 7 पर ऑस्ट्रेलिया टीम के लायन है. 8वें नंबर पर श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या है. इसके अलावा 9 और 10 पर क्रमश मार्को जानसन और मैट हेनरी है.