नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5वां टी20 मैच फ्लोरिडा में खेला गया. मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 8 विकेट से दमदार जीत हासिल की. और 5 मैचों की सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया. इसके बाद भारत के खाते में बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है,.
पांचवें मैच में मिली हार के साथ ही भारत पहली बार किसी 5 मैचों की टी20 सीरीज में हारा है. जिसने ना की भारत का सिर्फ रिकॉर्ड खराब किया है बल्कि टीम की रैंकिंग को बड़ा नुकसान पहुंचा है. भारत 5 मैचों की किसी भी सीरीज में या तो जीता है या ड्रॉ. लेकिन हारा कभी नहीं है. इससे पहले खेली गयी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने 4-1 से ट्रॉफी अपने नाम की थी.
5 मैचों की सीरीज में भारत का रिकॉर्डः
5-0 बनाम न्यूजीलैंड, 2020 (विदेशी दौरा) जीता.
इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 से जीता, 2021 (घर).
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ, 2022 (घरेलू सीरीज).
4-1 बनाम वेस्ट इंडीज, 2022 (विदेशी दौरा) जीता.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-3 से हारा, 2023 (विदेशी दौरा).