नई दिल्लीः भारत सरकार ने ब्रिटेन को पत्र लिखा है. भारत ने कहा कि नीरव मोदी से पूछताछ नहीं होगी. कोई भी एजेंसी पूछताछ नहीं करेगी. न ही दोबारा हिरासत में लिया जाएगा. सिर्फ कोर्ट में ट्रायल का सामना करना होगा. सिर्फ वही केस चलेंगे जो पहले से दर्ज हैं.
भारत सरकार ने नीरव मोदी की सुरक्षा का भी जिक्र किया है. मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा. बैरक खासतौर पर हाई-प्रोफाइल कैदियों के लिए बनाई है.