नई दिल्ली: मन की बात के 128वें एडिशन का आयोजन किया जा रहा है. PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने एविएशन सेक्टर में मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल में एक बड़ा कदम उठाया है. गत सप्ताह , INS माहे को मुंबई में इंडियन नेवी में शामिल किया गया. पिछले हफ़्ते, स्काईरूट के इनफिनिटी कैंपस से भारत के स्पेस इकोसिस्टम को एक नया बूस्ट मिला.
यह सब भारत के नए आइडिया, इनोवेशन और युवा शक्ति का रिफ्लेक्शन बन गया है.मन की बात के 128वें एडिशन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवंबर का महीना बहुत सारी उम्मीदें लेकर आया है.
कुछ दिन पहले, 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर संसद के सेंट्रल हॉल में एक खास इवेंट हुआ. वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह पर देश भर में बड़े इवेंट्स की एक सीरीज़ शुरू हुई. 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर धर्म ध्वजा फहराई गई. उसी दिन कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पांचजन्य मेमोरियल का उद्घाटन हुआ.